पत्रकार की बहन के निधन
गया शहर के कर्मठ और युवा पत्रकार अश्वनी कुमार की एकमात्र छोटी बहन अर्पणा कुमारी का शनिवार के सुबह असमायिक निधन हो गया है जिससे गया के पत्रकार के साथ महिला विकास मंच के संरक्षिका श्रीमती विणा माण्वी जी, अरुणिमा जी,निर्मला गुप्ता जी,गया के पत्रकार सोरभ कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, ऐलन लिली,मनोज कुमार,रतनेश कुमार,प्रकाश कुमार गुप्ता,अक्षय कुमार सिंह,निकु,अरुण कुमार,धीरेन्द्र कुमार,विवेक कुमार,धीरज सिन्हा,नंदन जी, विशाल कुमार,आदी के साथ महिला विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवती गुप्ता, महामंत्री रेणु रानी रौनियार,डा शालनी कुमारी, पुष्पा गुप्ता, धीरज गुप्ता पत्रकार,गया रौनियार समाज के अध्यक्ष राजु जी, महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता,जगत किशोर गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, राहुल महाजन,गया के प्रसिद्ध डा विरेन्द्र कुमार,चेम्बर आफ कोमर्स के महासचिव प्रमोद कुमार, रणधीर केशरी,आदी लोगो ने गहरा दुःख प्रकट किया एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।