- Advertisement -

- Advertisement -

बिछड़े तीर्थयात्रियों को उनके परिजनों से मिलाया गया*

0

*बिछड़े तीर्थयात्रियों को उनके परिजनों से मिलाया गया*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम,2019 में भारत के हर कोने से तीर्थयात्री यहां अपने पितरों के तर्पण एवं पिंडदान करने के लिए आ रहे हैं एवं मेला अपने चरम पर है और आज इसी क्रम में आज *श्री पारसनाथ दुबे* उम्र 55 वर्ष,जो पिंडदान करने जाने के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गए थे उनके परिवार इधर-उधर ढूंढते हुए कॉल सेंटर में आए और बताएं कि अपने आवासन स्थल से पिंडदान करने हेतु विष्णुपद आने के क्रम में अपने साथियों से वे बिछड़ गए हैं उनके परिजन ने बताया कि वे हमारे घर के बड़े सदस्य हैं यदि वे नहीं मिले तो आज पिंडदान नहीं हो पाएगा और यह सब लोग बहुत परेशान थे सर्वप्रथम इसकी जानकारी देवघाट नियंत्रण कक्ष एवं सूचना केंद्र पर सूचना दी गई और साथ ही यहां पर अपना सेवा दे रहे *नेहरू युवा केंद्र* के स्वयं सेवकों एवं *राष्ट्रीय सेवा योजना* के स्वयंसेवकों को इसकी सूचना दी गई और सब लोगों के करीब 1 घंटा की कड़ी मेहनत के बाद उनको ढूंढ कर उनके पुत्र *अखिलेश कुमार* को सौंपा गया है उन्होंने जिला प्रशासन की समुचित व्यवस्था की बहुत सराहना की एवं जिला प्रशासन तथा कॉल सेंटर के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.