रौनियार दुर्गा पूजा समारोह कि हुए बैठक।
रौनियार दुर्गा पूजा समारोह कि हुए बैठक।
गया में अखिल भारतीय रौनियार समाज कि एक अहम बैठक गया के रौनियार धर्मशाला में हुई सर्वप्रथम कल रौनियार पत्रकार अश्वनी कुमार कि बहन के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति कि प्रार्थना की गई इस अवसर पर गया जिला अध्यक्ष राजु जी, राजकुमार गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता,जेपी जी,अरुण जी, राहुल कुमार युवा महासचिव,आदी लोगो थे।इसके बाद हर साल कि भाती इस वर्ष भी गैलपत्थर अस्पताल के सामने श्री रौनियार दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रमुख रुप से राजु जी, राजकुमार गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, युवा अध्यक्ष, युवा महासचिव राहुल कुमार, अरविंद आदित्य,मनिष कुमार,राजु जी,आदी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक करके सफल बनाने का फैसला लिया गया है।