मुख्यमंत्री ने शूरवीर भामाशाह जी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण*
*मुख्यमंत्री ने शूरवीर भामाशाह जी की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट बिहार
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनाईचक स्थित पार्क में शूरवीर
भामाशाह जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 सितम्बर 2019 को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में कहा था कि जल्द ही दानवीर भामा शाह की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा और इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत भवन निमार्ण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर किया है इसमे बिहार प्रान्त मारवाड़ी सम्मेलन,बिहार प्रांत वैश्य महासभा के लोगों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी, पथ निमा र्ण मंत्री नंदकिशोर यादव,भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधायक संजीव कुमार चौरसिया, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बलराम प्रसाद,बिहार राज्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओ0पी0 साह,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे फरक्का बराज पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वहॉ से 16 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज कराया जा रहा है।