- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं पिएचडी कार्यपालक अभियंता को अविलंब पानी निकासी के निर्देश।*

0

*जिलाधिकारी ने की मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा एवं पिएचडी कार्यपालक अभियंता को अविलंब पानी निकासी के निर्देश।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया के संवास सदन समिति गया के सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला व्यवस्था की दैनिक समीक्षा की गयी है सभी जोनल दंडाधिकारी एवं जिला स्तरीय पद दाधिकारियों से एक एक कर उनके क्षेत्र की स्थिति जानकारी प्राप्त की गयी। सबों ने लगभग स्थिति सामान्य बताई है और बैठक में बताया गया कि खेल परिसर एवं केंदुई में जलजमाव की स्थिति है उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब पानी निकासी कराने का निर्देश दिया गया है इस  बैठक में फूड इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि 3 अलग-अलग ब्रांड का 511 टीन नकली तेल जप्त किया गया है। सभी का सैंपल लेकर जांच कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नकली चाय बेचने वालों पर नजर रखी जाए। उन्होंने बताया कि 15 दुकानों से फूड सैंपल लिया गया है उसे भी जांच कराने के लिए भेजा गया है। *जिलाधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर दंडाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि फ़ूड कंप्लेन होने पर, नकली सामान बेचने पर या नकली तेल या मिलावटी सामान बेचने पर फूड इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का मोबाइल नम्बर 9430246648, फूड इंस्पेक्टर राजेश कुमार का मोबाइल नम्बर 9430205644, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार का मोबाइल नम्बर 9006733430 है अगर कही नकली समान या मिलावटी खाद्य सामग्री या तेल की सूचना उपरोक्त फूड इंस्पेक्टर को देना सुनिश्चित करे।* इस बैठक में जोलन दंडाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी यात्री का एटीएम कार्ड गिरा हुआ पाया गया बैंक से जानकारी स्थापित करने पर पता चला कि यह एटीएम कार्ड भोपाल से आए यात्री का है दंडाधिकारी ने यात्री से संपर्क कर उन्हें एटीएम कार्ड और साथ में *स्मारिका पुस्तक तर्पण* कुरियर के माध्यम से भिजवा देने का अनुरोध किया।जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को राम कुंड के पानी को साफ कराने का निर्देश दिया गया है इस  बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किसी यात्री का चैन छीनकर भागने में एक महिला पकड़ी गई पूछताछ में पता चला कि वह महिला बंगाल की रहने वाली है उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक को मेला क्षेत्र में गहन जांच एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है जोनल दंडाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में अपने ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी इमामगंज से पूछने पर उसने अभद्र तरीके से उत्तर दिया ।जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले एवं लायन आर्डर ड्यूटी की अवहेलना करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारी इमामगंज पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए एवं सेक्टर दंडाधिकारी द्वारा उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की जांच कराने पर  अजय कुमार सिंह,मोहम्मद शमशाद अली, कुमार संजय,सारण जयसिंह, राजेंद्र प्रसाद,हरेंद्र कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार,सुबोध कुमार,रेणु कुमारी सीडीपीओ अनुपस्थिति पाई गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने का निर्देश दिया गया है इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक मंजीत श्योरेन,सहायक समाहर्त्ता  के0एम0 अशोक,अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कृष्ण मोहन प्रसाद सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.