बोधगया में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी*
*बोधगया में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी गयाअभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बोधगया के बी0टी0एम0सी0 सभागार में बोधगया में हो रहे विकासात्मक कार्य की समीक्षा बैठक की गयी है उन्होंने किये जा रहे कार्य का निरीक्षण भी किया है औरउन्होंने निरीक्षण भवन के एक्सटेंशन के लिए बेसिक डिजाईन तैयार करने हेतु निदेश दिया गया है उन्होंने नोड-1 के पास पर्यटन की भूमि पर नगर पंचायत, बोधगया एवं बुडको द्वारा बिना अनापत्ति के बनाये जा रहे भवन पर नोटिस निर्गत करने हेतु अंचल अधिकारी, बोधगया को निदेश दिया। गया/बोधगया आयोजना प्राधिकार अन्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्र का सर्वे कराकर सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर गया/नगर पंचायत बोधगया को निदेश दिया है उन्होंने बी0एम0पी0-3/मुचलिन्द सरोवर के भूमि की मापी कराने का निदेश दिया गया है जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से टेकुना फॉर्म का अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई है
पटना के तर्ज पर बोधगया में स्मार्ट सड़क के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत,बोधगया को प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया है उन्होंने पुरानी तारीडीह की भूमि पर चहारदीवारी निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमण्डल,गया को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेश दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये विभिन्न सड़कों का निरीक्षण तथा बोधगया में बनाये जा रहे साईन्स सेन्टर/ कन्वेंशन सेन्टर का स्थल निरीक्षण कर ससमय कार्य पूर्ण कराने हेतु संबंधित अभियंता/संवेदक को निदेश दिया गया। इस बैठक में बीटीएमसी के प्रबंधक एन दोरजे, कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत बोधगया,भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे