- Advertisement -

- Advertisement -

मोरियाधाट से बाइक चौरी सिसीटिवी मे कैद चौर।

0

मोरियाधाट से बाइक चौरी सिसीटिवी मे कैद चौर।

गया रिपोर्ट

गया के कोतबाली थाने के मोरियाघाट स्थित राय शीतल प्रसाद रोड से अपाची बाइक की चोरी मामला प्रकाश में आया हैबाइक चोरी को लेकर न्यू करीमगंज मुहल्ले के रहने वाले आमीर खान और चाकन्द थाने के बारा गांव निवासी टीपू सुलतान ने कोतबाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जहां से बाइक की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसका फोटो कोतबाली थाने की पुलिस को दी गईं है बाइक मालिक टीपू सुलतान ने बताया कि अपाची बाइक का नंबर-बीआर-25सी-9037 है इस संबंध में पुछने कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरी के मामले की छानबीन में थाना पुलिस जुटी हुई है इस मामले का उदभेदन जल्दी कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.