जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दौड़े जिलेवासी*
*जिला स्थापना दिवस के अवसर पर दौड़े जिलेवासी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया गया जिले के 155वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉo प्रेम कुमार एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ,उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त,उप निदेशक जनसंपर्क, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सहित जिले वासियों ने टावर चौक से जीबी रोड, काशीनाथ मोड़,सरकारी बस स्टैंड होते हुए गया संग्रहालय तक दौड़ लगाई है यह दौड़ विकास का प्रतीक रहा जो यह संकेत दे रहा है कि जिले के प्रगति तीव्र गति से हो रही है
समापन समारोह गया समाहरणालय के सभागार में आयोजित किया गया है इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि गया जिला लगातार विकास की ओर अग्रसर है और इसने कई कीर्तिमान बनाए हैं ये सब जन सहयोग से संभव हो सका है आम जनता के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं है इसलिए आम जन का सहयोग अपेक्षित है जिलाधिकारी अभिषेक सिंह संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही कम जिले हैं जिन्हें इतना अधिक गौरव प्राप्त है गया को वाराणसी और प्रयाग के समकक्ष माना जाता है गया एक पवित्र स्थल है ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों में गया की गिनती होती है इसलिए गया को गयाजी के नाम से जाना जाता है सांस्कृतिक दृष्टिकोण से सभी धर्मों का यह केंद्र रहा है इस धरती पर बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ यह धरती पिरमंसूर की है, यह गयासुर की पवित्र धरती है अनेक महापुरुषो एवं महात्माओं ने समय-समय पर यहां आकर तप एवं साधना की है, जिनका वर्णन अनेक धर्म शास्त्रों में मिलता है उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अपने जिले का गौरव स्मरण करने का दिन है यह जिला 1865 ई0 में बना,इसका इतिहास बहुत पुराना है इसी को याद करने के लिए और अपना भविष्य बेहतर करने के लिए आज हम संकल्प लेने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करते है कार्यक्रम का संचालन जिला उपनिदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,नगर आयुक्त सावन कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता शैलेश दास, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा रविशंकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर,समाजसेवी,कमांडर,डॉo फरासत हुसैन, बृजनंदन पाठक,जिला ओलंपिक संघ के सचिव प्रमोद भदानी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।