वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।
वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।
गया मे आज भा क पा माओवादी सक्रिय सदस्य समीर उर्फ शशि रजंन उर्फ समीर गया वरिय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के समक्ष कार्यालय आकर सरेणंडर किया अपने आप को,वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुष्प का गुलदस्ता देकर उसका स्वागत किए और उनके परिवार वालो को पुरस्कार दिए,इस सबंध मे एस एस पी ने कहा की सरकार के नियम अनुसार मिलने वाली सभी तरह के सहयोग शीध्र दिलाए जाऐगे और कोशल विकास के तहत प्रशिक्षण एव स्व रोजगार भि दिलाई जाऐगी।हमारा प्रयास रहता है कि नौजावन जो नक्सलियो.के चक्कर मे फंस कर उनका सहयोग करने लगते है उन्हे मुख्य धारा से जोडने का प्रयास रहता है।