बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा,बाल बाल बचे परिवार वाले।*
*बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा,बाल बाल बचे परिवार वाले।*
संजय सुमन की रिपोर्ट
06 अक्टूबर 2019
गया:बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बजरकर पंचायत के दहियार गांव में चितरंजन प्रजापत का कच्चा मकान रात में गिर गया।इससे जहां हजारों रुपए का सामान नष्ट हो गया,संयोग बढ़िया था कि रात में उसमे कोई सोया नही था,वरना कोई बड़ी घटना हो सकता था। इसकी सूचना गांव के प्रधान प्रतिनिधि विनोद माँझी को दिया गया।दहियार गांव निवासी चितरंजन प्रजापत का एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक का दुकान है।जहाँ रिपेयरिंग का कार्य के अपने परिवार व चार बच्ची का जीविका चलाता है। माली हालत ठीक न होने के कारण अपने पुश्तैनी मकान में रह रहा था।मकान काफी जर्जर होने से परिवार को लेकर चिंतित रहते थे।तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रात्रि में 2.00 बजे उसका मकान अचानक धराशायी हो गया। मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। संयोग रहा कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। मकान में रखे घर गृहस्थी के कुछ सामान दब कर नष्ट हो गए।पीड़ित व्यक्ति स्वयं जाकर इसकी जानकारी गाँव के मुखिया को दिया,और आग्रह किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द दिलाये।