- Advertisement -

- Advertisement -

एपवा कि जिला सचिव ने दुष्कर्म को जल्द गिरफ्तार करने की मांग। गुरारू गया कि घटना

0

एपवा कि जिला सचिव ने दुष्कर्म को जल्द गिरफ्तार करने की मांग।

गया जिला के गुरारू थानान्तर्गत ग्राम गुङरू की की एक विवाहिता महिला के साथ दिनांक  7 अक्टूबर को रात्री में इसी गांव के कुछ मनचलो ने अपना हबस बनाया और सामुहिक दुष्कर्म किया गया है घटना की जानकारी होते ही घर और गांव के लोगो ने पुलिस को सूचित किया और दो पकड़ा गया है ।एक नामजद अभियुक्त फरार है इस

घटना की जानकारी होते ही पार्टी जिला कमिटी सह किसान महासभा जिला सचिव उपेन्द्र यादव, गुरारू प्रखंड सचिव सिधी यादव समेत कई नेता गांव पहुंच कर पिङीता से मिला।इन नेताओ ने बताया कि महिला ब्राह्मण जाति का अत्यंत निर्धन है आज सुबह 9 अक्टूबर को गुरारू बाजार में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च किया और सभी दोषियो को अविलंब गिरफ्तार करने और स्पीडी ट्रायल चलाने एवं पीङिता को सुरक्षा -राहत पहुंचाने का मांग किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.