- Advertisement -

- Advertisement -

मुर्ती विसर्जन जुलुस पर पथराव एंव निर्दोष लोगो पर लाठी चार्ज मामले मे दोषियो के विरुद्ध कडी करवाई की जाऐगी डा प्रेम कुमार

0

मुर्ती विसर्जन जुलुस पर पथराव एंव निर्दोष लोगो पर लाठी चार्ज मामले मे दोषियो के विरुद्ध कडी करवाई की जाऐगी डा प्रेम कुमार

गया बिहार सरकार के कृषि,पशु एंव मत्स्य संसाधन मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा है कि मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस पथराव करने वाले असामाजिक तत्वो पर कारावाई करने के बजाय बेकसुर लोगो पर अनावश्यक लाठी चार्ज करने तथा उन्हे जेल मे बंद करने के मामले मे दोषी पुलिस कर्मियो को चिंन्हत कर उनके विरुद्ध कडी करवाई की जाऐगी इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को आवश्यक कारवाई करने को कहा गया है मंत्री प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी नवरात्रा के बाद मां दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करने हेतु जुलुस शांतिपूर्वक तरीके  से जारही थी   दु: खहरणी द्वार पर पत्थरबाजी की गई  है इसके बाद पुलिस के कुछ नकारा पदाधिकारी द्वारा दोषियो के विरुद्ध कारवाई न कर जुलुस मे शामिल बेकसुर लोगो पर लाठी चार्ज किया गया तथा बुरी तरह उन्हे पिटा गया तथा घायल अवस्था मे ही बेकसुरो को जेल भेज दिया गया है झात्तव्य हो कि पुलिस ने अपनी नाकामी एव विफलता पर पर्दा डालने के उद्देश्य से घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर रमना मुहल्ले  के निर्दोष नागरिको को  जिन्हे इन घटना से कुछ सवकार नही है उन पर झूठा मुकदमा मे फसा कर जेल भेज दिया गया। सरकार इसे कतई बर्दास्त नही करेगी,पुलिस के इस करवाई  से सरकार की छवि खराब हुइ है वहीपुलिस के कार्यशेली पर सवाल खड़े हुए हैदोषी असमाजिक तत्व तथा पुलिस कर्मियो पर कठोर करवाई की जायेगी तथा निर्दोष एव बेकसुर लोगो को शीघ्र ही रिहा कराने हेतुकारावाई की जाऐगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.