हिन्दुओं को फंसाया जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मिले एस एसपी से।
हिन्दुओं को फंसाया जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मिले एस एसपी से।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में आज शाम छःबजे वरीय पुलिस अधिक्षक राजीव मिश्रा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व में भाजप जिला प्रतिनिधि मंडल ने गया दुखहरणि मंदिर के पास घटित घटना से संबंधित चार मांगे रखी है
(1) विसर्जन के लिये जा रहे लोगों के उपर पत्थरबाजी करनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी 24घंटे के अंदर किया जाय।क्योंकि महौल खराब करनेवाले लोग आगे ऐसी हरकत न करें।
(2) प्रशासन के द्वारा निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया गया उन्हें जल्द से जल्द रिहाई हो।
(3) कोतवाली थानाध्यक्ष के उपर जल्द जल्द कारवाई हो।कोतवाली थानाध्यक्ष के लापरवाही और गलत ढंग से पेश आने के कारण महौल खराब हुआ है
(4) पुलिस के द्वारा निर्दोषों के उपर लाठीचार्ज की उच्स्तरीय जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मीयों पर कार्रवाई की जाय।
और इन सारी मांगों को ध्यान पूर्वक सुना और विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है और साथ ही साथ महौल खराब करनेवाले पत्थरबाज को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का भी आश्वासन वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिया है एवं बाकी मांगों पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिये कहा है इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार शामिल थे।