डोभी प्रखण्ड के समाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर निर्दोष पुष्पेंद्र यादव,निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश, इनकी हत्या पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान के हत्या किया है जिसके न्याय को लेकर चतरा मोङ डोभी से गया मोङ तक कैंडल मार्च निकाला
गया जिला के डोभी प्रखण्ड के समाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर निर्दोष पुष्पेंद्र यादव,निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश, इनकी हत्या पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान के हत्या किया है जिसके न्याय को लेकर चतरा मोङ डोभी से गया मोङ तक कैंडल मार्च निकाला जिसमे बङी संख्या मे लोग शामिल और आक्रोशित लोगो ने जमकर नारेबाजी करते हुए नारा लगा रहे थे पुष्पेंदर यादव अमर रहे, पुष्पेंनदर के हत्यारे को फांसी देना होगा !! बङी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे – भगत यादव राजद नेता, उमेश यादव, संतोष लाल यादव जाप, कामदेव यादव, बिनोद यादव, रवि यादव , संतोष चौधरी