- Advertisement -

- Advertisement -

पत्रकार के हमला करने वाले जूनियर डॉक्टर पर हो कठोरअविलंब करवाई हो।*

0

*पत्रकार के हमला करने वाले जूनियर डॉक्टर पर हो कठोरअविलंब करवाई हो।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया  में आज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में समाचार संकलन करने गए न्यूज़ 18 के संवाददाता एलेन लिली के साथ जूनियर डॉक्टरों द्वारा मारपीट की घटना काफी शर्मनाक है इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है प्रशासन को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए एवं इस घटना में एलेन लिली गम्भीर रुप से घायल हो गए हैं  जिनका इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से मुलाकात कर उनसे दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग की है शिष्टमंडल से बातचीत के दौरान डीएम ने हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया और इस मौके पर *मनोरंजन कुमार, रंजन सिन्हा, सूर्यप्रताप सिंह, अरुण चौरसिया, नीरज कुमार, नारायण मिश्रा, चंदन कुमार मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, सरताज अहमद, सादात अनवर, प्रवीण ओझा, कुमुद रंजन,* धीरज सिन्हा, एस किशोर, सनत मिश्रा, रत्नेश कुमार, प्रदीप रंजन, अजीत कुमार, सुभाष कुमार, भोला सरकार, संजीव कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.