जुझारु व्यक्ति थे बबलू बारिक – सुशिल सिह।।*
*जुझारु वयक्ति थे बबलू बारिक – सुशिल सिह।।*
गया मे हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री एंव प्रखर समाजिक ,हिंदू चिंतक बबलू बारिक के आकस्मिक निधन हो जाने पर सोमवार को सेवादल रोड स्थित इनके आवास पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमे गया और आस पास के इलाके से काफी संख्या मे हिस्सा लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखागया।इस सभा मे उपस्थित औरागांबाद सांसद सुशिल सिह कुमार ने इनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पितकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उन्होने काहा जीवन खातित्व पर करते हुए बबलू बारिक को जुझारु और कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता बताए जिन्होने दूसरे की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाज की सेवा.करते हुए अपना जीवन निछावर कर दिया वे हमेशा याद किए जाएंगे। विश्व हिन्दु परिषद के मणिलाल बारिक ने कहा कि वे एक सह्रदय एव इमानदार छवि के वयक्ति थे इनके आकस्मिक निधन से गया जिले मे पूरे हिंदू समाज को अपूरणीय क्षति हुइ है वे आज हम सब के बीच नही है परंतु उनकी स्मृति हमेशा बनी रहेगी। इस मौके पर औम प्रकाश सिह,सुरेन्द्र सिह, मनि लाल बारिक,भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, राजेश बली,ललिता सिह,चंदन भदानी,भोला पटेल,सुभाष वर्मा,वार्ड पार्षद धमेन्द्र कुमार,।कार्यक्रम का संचालन कौशलेन्द्र नरायण ने किया।