- Advertisement -

- Advertisement -

मगध प्रमणडलीय रबी कर्मशाला मे रबी के लक्ष्य प्राप्त करने पर हुई चर्चा।

0

*मगध प्रमणडलीय रबी कर्मशाला मे रबी के लक्ष्य प्राप्त करने पर हुई चर्चा।*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया आयुक्त कार्यलय मगध प्रमणडल के  सभागार कक्ष मे कृषि जागुरुकता महाअभियान रबी 2019-20 के अन्तर्गत प्रमणडलीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का उद्धाटन आयुक्त मगध प्रमण्डल असगबा चुबा आओ द्वारा दिप प्रव्जवलित कर कियि गया।अपने ऊद्बोधन मे कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि विश्व खाद्य दिवस 2019 के अवसर पर मगध प्रमण्डल का रबी कार्यशाला आयोजित हो रहा है खरिफ मे मगध प्रमण्डल के सभी जिलो मे जून माह मे कम वर्षापात का जो सिलसिला शुरु हुआ वह सितम्बर के तिसरे सप्ताह तक जारी रहा है फलस्वरुप  प्रमण्डल मे खरीफ की प्रमुख फसल धान का अच्छादान मात्र 68.11% हुआ।खरीफ मे धान के कम अच्छादन को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा अकास्मिक फसल योजनान्तर्गत सरसो आदी के बीज किसानो को नि: शुल्क उफलब्ध कराये गये जिससे 1,24,311 किसान लाभान्वित हुए है और 39739 हेक्टेयल मे अतिरिक्त आच्छादान प्राप्त किया गया। फसल को बचाने के लिए डीजल से पटवन पर अनुदान स्वीकृत किया गया एव डीजल अनुदान को 50 रुपये प्रति लीटर से बढकर 60 रुपये प्रति लीटर किया गया।अभी तक 6830 किसानो के बीच 41,28,352 रुपये खातो मे हस्तान्तरित कियि गया है।प्रमणडल के 29 प्रखण्डो के 286 पंचायतो को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानो को साहयता देने का काम किया जा रहा है स्वागत संबोधन मगध प्रमण्डल के संयुक्त निदेशक आभांशु सी जैन ने किया उन्होने का रबि अभियान का शुरुआत आज से हो रहा हैरबी 2019-20 मे इस प्रमंडल मे गेहू के आच्छदान का लक्ष्य253500  हे० ,मक्का रबी 6600 हे०,कुल दलहन196250 हे० तथा कुल  तेलहन का लक्ष्य 21855 हे ०  रखा गया है उन्होने कहा कि लाभुक  किसानो को सभी उत्पादन ससमय मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए।जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विवेकानंद ने किसान उत्पादक संगठन के गठन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।उप निदेशक सामान्य मगध प्रमण्डल संतोष कुमार उतम ने विश्व खाद्य दिवस पर सबके लिये आहार एव संतुलित पोषण के बारे मे जानकारी दी।कार्यशाला को उप निदेशक प्रक्षेतँर मगध प्रमण्डल विजय शर्मा,क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी स्वयंभू प्रिय, मगध प्रमण्डल के कृषि पदाधिकारी उपिस्थत थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.