- Advertisement -

- Advertisement -

सुशासन कि सरकार में सात निश्चय योजना के अंतर्गत पथ निर्माण में किया गया घटिया वस्तुओं का प्रयोग- मुन्ना सिंह*

0

*सुशासन कि सरकार में सात निश्चय योजना के अंतर्गत पथ निर्माण में किया गया घटिया वस्तुओं का प्रयोग- मुन्ना सिंह*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया में सात निश्चय योजना के अंतर्गत मोहड़ा प्रखंड के ग्राम खेतिला में हो रहे P.C.C पथ निर्माण में घटिया वस्तुओं का प्रयोग किया गया इस मुद्दे को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी समिति एवं जिला प्रभारी युवा मोर्चा मुन्ना कुमार सिंह ने गंभीरता पूर्वक से जांच कराने की मांग की गया मुन्ना कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य स्थल को जांच किया जाएं, अक्सर देखा गया है कि सात निश्चय योजना के तहत और ऐसे कई दर्जनों मामले समाने आतें हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.