- Advertisement -

- Advertisement -

*गया में स्वच्छ पेयजल का घोषणा का स्वागत:  प्रवक्ता श्रीकान्त*

0

*गया में स्वच्छ पेयजल का घोषणा का स्वागत:  प्रवक्ता श्रीकान्त*

 

गया जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने राजगीर, नवादा और गया में जल्द स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की संकल्प लिए जाने पर जिला अध्यक्ष जद यू गया मोहम्मद अलगजेंडर खान ने कहा कि लोगों को पेयजल की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इसके लिए मुख्यमंत्री को गया जिला जनता दल यू शुक्रगुजार है

जिला प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के भलाई के लिए अनेकों कार्य कर रहे हैं। इस इस वाटर प्रोजेक्ट के लिए सड़क के किनारे किनारे पाइप ले जाया जाएगा इसके लिए 190.90 किलोमीटर की दूरी तक हाथीदह से सरमेरा बरबीघा, गिरियक तक पाइप लाइन जाएगी। गिरियक से बानगंगा से होकर तपोवन, जेटियन ,दशरथ मांझी होकर मानपुर पहुंचेगी पेयजल के लिए 90 एमसीएम तक स्टोरेज की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री के बधाई देने वालों नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष शौकत अली, जिला महासचिव कैलाश पासवान, राज्यपरिषद सदस्य अरुण कुमार राव ,द्वारिका प्रसाद, नेता अजय कुमार विनोद जी दांगी अमित कुमार दांगी, वरिष्ठ नेता मुनेश्वर सिंह, डॉ अरविंद सिंह ,रफी अहमद खान ,डॉ आसिफ जफर, सुल्तान अहमद, वीरेंद्र कुमार,अध्य्क्ष दयानंद विश्वकर्मा, भीम विश्वकर्मा, प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, असलम प्रवेश, राजेश कुमार, धनंजय कुमार प्रदेश महासचिव, वरीय नेता कुंडल, वर्मा, सुरेश राव, जदयू कार्यालय प्रभारी नरेश प्रसाद, जितेंद्र पंडित आदि नेताओं ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.