- Advertisement -

- Advertisement -

सीताकुंड से मानपुर रसलपुर तक लगभग 5 किलोमिटर लंबी पदयात्रा जलपुरुस राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा

0

गया शहर के सीताकुंड से मानपुर रसलपुर तक लगभग 5 किलोमिटर लंबी पदयात्रा जलपुरुस राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया जहाँ राजेंद्र सिंह ने कहा की सुरज की किरणों से पानी को बचाने की जरूरत हैं वही उन्होंने कहा की समाज जागेगा तब ही दुर होगा जल संकट वही ईस पदयात्रा मेंडीएम अभिषेक सिंह,क्षितिज मोहन सिंह,भाजयुमो जिला महामंत्री सह वजीरगंज विधानसभा प्रभारी श्री आयुष सिंह,मुन्ना सिंह,सागर सिंह,कोमल अनीता,अक्षय कुमार,पटवा सहित कई प्रशासनिक,जनप्रतिनिधि शामिल हुये

Leave A Reply

Your email address will not be published.