*गया आवकारी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब के साथ टाटा मैजिक, गाड़ी चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे।**
संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट
24 अक्टूबर 2019
गया: आवकारी पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब उसने अवैध शराब व टाटा मैजिक गाड़ी के साथ ड्राइवर को धर दबोचा।जानकारी के मुताबिक
दिनांक 24 अक्टूबर को अवर निरीक्षक मनोज कुमार अपने हमराही पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग तथा बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद वांछित कारोबारियों जो शराब का कारोबार करते है। ऑन ड्यूटी क्षेत्र में भ्रमणशील कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक टाटा मैजिक जो शराब का धंधा करता है,मुखबिर की खास की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के उसके द्वारा बताए गए स्थान के करीब पहुंचे कि कुछ देर बाद एक सफेद रंग का टाटा मैजिक गाडी आती दिखाई दी, नजदीक आने पर उस सफेद रंग की गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा घेरकर रोक लिया गया। जिसका नंबर बीआर 02 डब्ल्यु 1536 है। पुलिस द्वारा गाड़ी के कागज मांगे जाने पर अभियुक्त द्वारा नहीं दिखाए जा सके। चेक करने पर गाड़ी के सीक्रेट बॉक्स के अंदर 15 बोरा अवैध देशी शराब बरामद हुआ। मौके से अभियुक्त को पकड़ कर नाम पता पूछने पर अपना नाम पप्पू कुमार दांगी पिता राजदेव दांगी निवासी
गांव औरु गेरुआ थाना हंटरगंज झारखंड जिनके कब्जे से गाड़ी की तलाशी में कुल 3000 पाउच अवैध शराब बरामद हुई। इस संबंध में आवकारी निरीक्षक मनोज कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।