*छात्रों को न्याय दिलाने के लिए लड़ने वालें छात्र एवं छात्र नेताओ को कुलपति ने दी विश्वविद्यालय से बाहर करने की धमकी।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के गया काॅलेज,गया में आज कुलपति जब खेल का उद्घाटन करने पहुँचे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक शिष्टमंडल शांतिपूर्ण वार्ता करने पहुँची तो छात्र,नेताओं एवं नेत्रीयों के साथ मगध विश्वविद्यालय कुलपति वार्ता करने से इकाई कर दिये एवं बदसलूकी की उसके बाद छात्रों ने काॅलेज में जम कर हंगामा किया एवं नामांकन शुल्क कम करने एवं छात्राओं से पैसा ना लेने के लिए नारे लगाने लगें जब छात्रों ने कहा कि हम कुलपति से बस अपनी मांगों को रखेगे और समस्या का समाधान चाहेंगे इस पर वहा पर मौजूद काॅलेज प्रशासन के पदाधिकारियों ने छात्रों को कॉलेज से निकाल देने की धमकी दी साथ ही झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी और कहा कुलपति का विरोध कोई भी नही करेगा जो कुलपति ने कहा वही होगा और जो कुलपति का विरोध करेगा उसे हम बरदाश नही करेगे चाहे मांग जायज क्यो ना हो और जब छात्र मगध विश्वविद्यालय कुलपति से वार्ता कर रहे थे तो वहां पर मौजूद कुछ कॉलेज के गुंडो ने छात्राओं एवं छात्र नेत्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और धक्का-मुककी की उससे बात और बढ़ गई और हंगामा और तेज हो गया और आज उसी क्रम में कुलपति ने कहा कि तमाम छात्रों एवं छात्र नेता जो मेरा विरोध करेगे उन्हे मैं काॅलेज एवं विश्वविद्यालय से निकाल दूँगा इस मालूम हो कि मामला पीजी के नामांकन में नामांकन शुल्क बढ़ोतरी की थी एवं छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने की थी क्योंकि बिहार सरकार छात्राओं से एक भी शुल्क ना लेने की घोषणा की थी उसके बावजूद कॉलेज छात्राओं से काॅलेज ₹5300 नामांकन शुल्क ले रही है एवं छात्रों से नामांकन में 6000 से 7000 रुपये ले रही है जब कि पिछले वर्ष नामांकन शुल्क काफी कम थी 800 से 1500 थी।वही विश्वविद्यालय प्रांगण में संचालित पीजी की पढाई में नामांकन शुल्क काफी कम है एवं कैम्पस में छात्राओं से एक रूपया भी नामांकन शुल्क नही लिया जा रहा है वही काॅलेज कैसे नामांकन शुल्क बढ़ाई इसकी कोई भी सूचना ना छात्र कल्याण महोदय को है ना ही रजिस्टर महोदय को है फिर कैसे और किसके निर्णय के बाद छात्रों से इतना शुल्क लिया जा रहा है छात्राओं ने कहा कि आज जिस तरह से कुलपति ने अभद्र वयवस्था किये और छात्रा को धक्का दिये उससे लगता है कि ये कुलपति नही है हम अपनी जायज मांग को लेकर शान्ती पूर्ण वार्ता करना चाहते थे लेकिन काॅलेज मे मौजूद असमाजिक तत्व एवं कुलपति के दुलरुआ पदाधिकारीयों ने छात्राओं के साथ गलत व्यवहार माहौल खराब किये है अगर नामांकन शुल्क काम नही किया जाता है और छात्राओं का नामांकन शुल्क लेना बंद नही होता है तो हम छात्र हित को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से आनदोल करेगे।इस मौके पर प्रिंस, विदुषी कुमारी,सुषमा,पूनम सोनी,डब्लू आदि मौजूद थे