*लोजपा प्रदेश महासचिव बने संजय रविदास, कार्यकर्ताओं ने मिलकर दी बधाई।*
*संजय सुमन केशरी की रिपोर्ट।*
27 अक्टूबर 2019
गया:बाराचट्टी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव पद पर संजय रविदास को मनोनीत किया गया।गया जिला के डंडी बाग थाना विष्णुपथ निवासी सरजू प्रसाद के पुत्र संजय रविदास का पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा,समाजसेवी भावना को देखते हुए प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई।शुभचिंतकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव पद का दायित्व मिलने पर ढेर सारा बधाई भी दिए। मनोनीत प्रदेश महासचिव संजय रविदास को पटना से बाराचट्टी आने के बाद स्थानीय बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद एवं कार्यकर्ताओ ने एक स्वागत समारोह का आयोजन कर फुल,माला व बुके देकर स्वागत किया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए लोजपा जिला संगठन सचिव केदार पासवान ने कहा कि संजय रविदास जैसे समाजसेवी,कर्तव्यनिष्ठ,कर्मठ युवा नेता को पार्टी को जरूरत थी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेवारी मिलने पार्टी संगठन और मजबूती प्रदान होगी।
इस मौके पर स्वागत समारोह में प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद,युवा अध्यक्ष उमेश पासवान,केदार पासवान, सूरज गुप्ता,घनश्याम सिंह,राजेश प्रसाद,सीताराम प्रसाद,अजय प्रसाद, महावीर प्रसाद,रूपेश कुमार आदि समेत लोजपा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।