- Advertisement -

- Advertisement -

स्थानीय इस्कॉन मंदिर में आज गोवर्धन पूजा तथा गो पूजा बड़े भव्य रूप से मनाया गया|*

0

*स्थानीय इस्कॉन मंदिर में आज गोवर्धन पूजा तथा गो पूजा बड़े भव्य रूप से मनाया गया|*

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार

गया में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में गिरिराज गोवर्धन और गौ माता का भव्य आरती तथा परिक्रमा की गई है इ गिरिराज गोवर्धन को छप्पन भोग लगाया गया है कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णव भजन से की गई है प्रवचन देते हुए मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास जी ने कहा भगवान कृष्ण की लीलाएं दिव्य है असाधारण है भगवान कुछ भी करते हैं वह श्रीमद भगवतम जैसे शास्त्रों में वर्णन होता है इसलिए भगवान कहते हैं भगवत गीता में उनके जन्म और कर्म को जो तत्व रूप से जानता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता और भगवान कृष्ण को गोवर्धन और गौमाता दोनों प्रिय है कार्तिक महीने में जो गोवर्धन का परिक्रमा करता है या स्मरण करता है उसका हजारों पाप नष्ट हो जाता है एवंगोवर्धन लीला सुन के श्रद्धालु झूम उठे| कार्यक्रम के अंत में सबके लिए भंडारा का व्यवस्था किया गया| इस मौके पर इस कान यूथ फोरम इस्कॉन गर्ल्स फॉर्म और इस्कॉन कांग्रेगेशन फॉर्म ने अपनी अपनी सेवा दी|

Leave A Reply

Your email address will not be published.