- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने आश्रितों को दिए 4-4 लाख रुपये के चेक*

0

*जिलाधिकारी ने आश्रितों को दिए 4-4 लाख रुपये के चेक*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिला परिषद /नगर पंचायत एवं नगर निगम नियोजन इकाई के तहत नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष जिनकी सेवाकाल में मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपए के चेक जिला शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में आश्रितों को प्रदान किया गया एवं प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय टिकारी के पति स्वर्गीय सुरेश कुमार के आश्रित सावित्री देवी,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय डुमरिया गया के स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार के आश्रित दीपमाला कुमारी,सर्वोदय नगर खनेटु परैया गया के स्वर्गीय मुकेश कुमार के आश्रित सुषमा कुमारी,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय डुमरिया के स्वर्गीय राम बदन पासवान के आश्रित बिंदा देवी,प्लस टू जिला स्कूल गया के स्वर्गीय अरविंद कुमार के आश्रित मनोरमा सिंह,प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बाराचट्टी गया के स्वर्गीय सोनी कुमारी के आश्रित राजकमल रजक को जिलाधिकारी के कर कमलों से चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.