*जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण गया और मानपुर के घाटों का भी*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया छठ पर्व, 2019 के अवसर पर गया जिला में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों का निर्माण किया गया है आज जिलाधिकारी गया अभिषेक सिंह द्वारा उन घाटों का निरीक्षण किया गया है सर्वप्रथम पितामहेश्वर घाट का निरीक्षण किया गया, जहां जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त,गया नगर निगम को निर्देश दिया कि पितामाहेश्वर से फल्गु नदी तक लाईट लगवाना सुनिश्चित करें, सभी घाटों पर 4-4 अस्थाई चेंजिंग रूम बनवाने के साथ ही सभी घाटों एवं सड़कों की पूर्ण सफाई करवाना सुनिश्चित करें एवं जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता, गया को आदेश दिया कि वैसे घाट जो ज़्यादा गहरा हैं वहां बेरिकेटिंग एवं एसडीआरएफ की टीम नाव के साथ प्रतिनियुक्ति करना ज़रूरी है और जिलाधिकारी ने जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घाटों पर फ्लैक्स बोर्ड/बैनर के माध्यम से सूचना देने की आवश्यकता है कि कौन घाट किस तरफ है घाटों में कितने अंदर जाना है एवं आवश्यक दिशा निर्देश इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.