जाप के नेता ने छठ व्रतियों को किया फल वितरण(शिव संकर प्रसाद )
आस्था का महा पर्व छठ पूजा के शुभ मुहूर्त पर गया गया जिला के बाराचट्टी विधानसभा के गजरागड़ में शिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में छठ व्रतियों को फल के साथ सुप वितरण किया गया,इस कार्यक्रम में
जन अधिकार पार्टी,जिला सचिव रंजन सोनी,युवा शक्ति,जिला सचिव,शिवशंकर प्रसाद,और अन्य सहयोगी मौजूद थे।