*जिलाधिकारी ने किया छठ घाटों का मुआयना एवं दिए निर्देश और रामशिला घाट मे प्रयाप्त व्यवस्था करने के निर्देश*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में लोक आस्था का महापर्व छठ, 2019 के अवसर पर आज संध्या अर्घ्य के समय जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से घाटों का मुआयना किया गया,जिसमें सर्वप्रथम रामशिला घाट पर गए जहां लाइट पर्याप्त मात्रा में नहीं थी कार्यपालक अभियंता,जल परिषद द्वारा सभी घाटों पर पानी का टैंकर लगाया गया है जिनमें रामशिला घाट पर पानी का टैंकर घाट से काफी दूरी पर लगाया गया था जिसके कारण छठ व्रतियों को पानी का उपयोग करने के लिए काफी दूर चलना पड़ता था जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया कि आज शाम तक एक और टैंकर घाट के समीप लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं घाट जाने के रास्ते में जहां कहीं भी पानी है तो उस पर बालू या मिट्टी डाल दिया जाए। रामशिला घाट पर एक स्लोप का निर्माण किया जा रहा है जिस पर छठ व्रती उपयोग कर सकेंगे। निरीक्षण के क्रम में स्लोप थोड़ा ऊंचा बनाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने उसे थोड़ा और ढाल करने का निर्देश दिया गया है इसके उपरांत सीताकुंड घाट एवं केंदुई घाट का मुआयना किया। केंदुुई घाट पर काफी अच्छी व्यवस्था थी जिसमें नियंत्रण कक्ष, एंबुलेंस,डॉक्टर,पर्याप्त संख्या में दवाएं,बच्चों के लिए पोलियो की दवा, सफाई कर्मी इत्यादि उपलब्ध हैं जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से घाट पर जाकर अर्घ्य दिया गया और इसके उपरांत निरीक्षण के क्रम में एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया था जिसे 2 युवाओं ने नियंत्रण कक्ष को सौंपा एवं नियंत्रण कक्ष से लगातार उस बच्चे का नाम, उनके माता-पिता का नाम पुकारा गया, उनके परिजन रोते बिखलाते हुए काफी देर तक बाद नियंत्रण कक्ष पहुंचे, जिन्हें सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा बिठाया गया, पानी उपलब्ध कराया गया एवं उनके बच्चे को उन्हें सौंपा गया जिससे परिजन बहुत खुश हुए और जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को धन्यवाद दिया एवं 2 युवाओं जिन्होंने बच्चे को नियंत्रण कक्ष में पहुंचाया था, वह हैं *राकेश कुमार*, पिता दिनेश यादव, पता – भटबिघा, गया एवं * प्रदीप कुमार*,पिता चंद्रदेव चौधरी, पता – हनुमान नगर,गया है जिलाधिकारी ने इन दोनों युवाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से इनका डिटेल निदेशक,डीआरडीए को रखने का आदेश दिया कि किसी विशेष कार्यक्रम में इन दोनों युवाओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा एवं इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विष्णुपद घाट का निरीक्षण किया गया जहाँ थोड़ी गन्दगी मिली, नगर आयुक्त,नगर निगम,गया को आज रात तक सभी घाटों की सफाई पुनः करवाने का आदेश दिया गया है
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.