- Advertisement -

- Advertisement -

पत्रकार एकता संध के बैनर के त्तवाधान मे छठ पर्वेतिन के बीच वितरित किया फल एव पूजन सामाग्री।

0

पत्रकार एकता संध के बैनर के त्तवाधान मे छठ पर्वेतिन के बीच वितरित किया फल एव पूजन सामाग्री।
धीरज कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
गया मे आज पत्रकार एकता संध के बैनर तले पत्रकारो ने गया के गोलपत्थर मोड़ बंजरगबली मंदिर स्थित अस्ताचलगामी सूर्य को अर्धय देने जाने वाले छठ पर्वेतिनो को फल एव पूजन सामाग्री का वितरण किया गया। गोलप्थर मोड़ के रास्ते से होकर गया के घाटो को जाने वाले पर्वेतिनो को वितरण किया गयख,इस मौके पर पत्रकारो ने बतायि कि यह आयोजन पहली बार संध के सदस्यो के द्वारा फल एव पूजा सामाग्री का वितरण की शुरुआत हुई है।उन्होने बताया कि गया शहर के विकास और उच्चाई हासील हो गया का नाम रोशन हो इसी कामाना के साथ प्रसाद का वितरण सदस्यो के द्वारा किया गया जिससे शहर के सभी जनमानस का जीवन स्वस्थय रहे और हमेशा आगे बढे,छठ माति से सभी सदस्य यही प्रार्थना करती है कि दिनो दिन लोगो के बिच शांती सदभावना बनी रहे एव सभी गया शहर का तरक्की और विकास हो,इस अवसर श्याम किशोर एलन लिली,जितेन्द्र मिश्रा,धीरज सिन्हा,मनीष कुमार,धीरज गुप्ता,मनोज कुमार,धिरेन्द्र कुमार,प्रकाश गुप्ता,मनिष कुमार,सादत अनवर,सुजित कुमार,विजय कुमार,नंन्दूजी,रंजीत पाठक,भोलासरकार,जयप्रकाश,सहित कई लोग मोजुद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.