- Advertisement -

- Advertisement -

अग्रवाल सेवा संध के बैनर तलै निशुल्क चाय पानी का शिवर।

0

अग्रवाल सेवा संध के बैनर तलै निशुल्क चाय पानी का शिवर।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में छठ व्रत के दौरान व्रतियों की सेवा में स्वयंसेवी संस्था लगे रहे।लोक आस्था का महापर्व श्री छठ पूजा के पावन अवसर पर अग्रवाल सेवा संघ के द्वारा पिता महेश्वर घाट पर पर निशुल्क चाय शरबत पानी का शिविर लगाया गया इस मौके पर अग्रवाल सेवा संघ के विवेक अग्रवाल ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर शिविर लगाया गया है जिसमें चाय, शरबत, स्वच्छ पानी, का निशुल्क वितरण किया गया है इस मौके पर विवेक अग्रवाल,स्वेता खंडेलवाल,ललिता खंडेलवाल, विश्वनाथ खंडेलवाल,अमित खंडेलवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सेवा कार्य में तत्पर दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.