- Advertisement -

- Advertisement -

महिला विकास मंच ने हर संभव मदद की एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व।

0

महिला विकास मंच ने हर संभव मदद की एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ छठ महापर्व।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया मे महिला विकास मंच के संयोजक अपने बल बुते हर सम्भव मदद कि छठ व्रतियों को और इसि सिललसिले मे गया के युवा नेता रणधीर केशरी ने कहा की महिला विकास मंच ने अच्छी व्यवस्था मे योगदान दिया वही रणधीर केशरी ने चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर बिंदेश्वरी घाटों पर उदयमान सूर्यदेव को दूसरा अ‌र्ध्य दिए अपने समस्त परिवार के साथ सुबह उदयमान सूर्य को अ‌र्ध्य देकर व्रत को पूरा किया और इनके साथ किरण गुप्ता,आशिशं आनन्द ने भी पूरे नियम व श्रद्धा के साथ छठ व्रत को पूरा किया। फल्गु नदी छठ घाट पर बड़ी संख्या मेंलोगो ने हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस रही।छठ व्रतियों ने सूप में ठेकुआ,केला,नारियल फल आदि प्रसाद सजाकर बड़ी संख्या में व्रती अपने परिवार के साथ शहर के फल्गु नदी घाट पहुंचे। फल्गु नदी में खड़े होकर उदयमान सूर्य को अर्घ्य दिया एवं व्रतियों ने भगवान सूर्य और छठ मैया से अपनी मनौतियां मांगी और छठ व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया।लोगों के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। छठ पर्व को लेकर चार दिनों तक पूरा शहर भक्तिमय रहा।मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रत कर के सूर्य देव की उपासना करता है और उन्हें अर्घ्य देता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.