भाकपा माओवादी ने आत्मसमर्पण किया आज गया पुलिस के सामने।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया एसएसपी आफिस मे आज एक भाकपा माओवादी सक्रिय रीता बैगा उर्फ पूजा कुमारी उम्र अठारह वर्ष पिता सुनील परहिया लरमी, थाना छतरपुर, जिला पलामू ,अभी का पता महावीर गंज थाना बाँके बाज़ार जिला गया के द्वारा किया गया आत्म समर्पण के बाद उक्त नक्सली द्वारा बताया गया कि वर्ष 2017में ही नक्सलियो के कुछ दलाल के बहकाबे में आकर भाकपा माओवादी संगठन के दस्ते में शामिल हुईं उक्त नक्सली वर्ष 2017 से कल तक सदस्य विजय यादव उर्फ संदीप यादव के दस्ता में छकर बंधा पहाड़ी में सक्रिये थी उक्त नक्सली द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नक्सलियों की संख्या में भारी कमी होने के कारण भोली भाली जनता को बहला फुसलाकर एवम लालच का शब्जबाग दिखाकर उन्हें नक्सलियों में शामिल किया जाता है एवं बाद में शारीरिक एवम् मानसिक शोषण किया जाता है संगठन के अंदर इन सभी अत्याचारो का विरोध करने पर बुरी तरह मार पीट किया जाता है और कई दिनों तक खाना नही दिया जाता है इन सभी अत्याचारो से तंग आकर इन्होंने संगठन छोड़कर मुख्यधारा में शामिल के लिए गया पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया। गया पुलिस ने इसे सरकार के आत्म समर्पण के नीति के तहत सभी लाभ दिए जाएंगे प्रेत्यपर्ण सह पुनवर्षण योजना के तहत इनके खाते में 4000/ प्रतिमाह के दर से तीन साल तक कुल 144000/ रुपया इनके खाते में जमा किया जाएगा साथ ही कौशल विकास के तहत प्रक्षिक्षण एवम स्व रोजगार के लिए साधन मुहैया कराया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.