*गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भूखे को खाना खिलाने का कर रहे हैं काम।*
गया:- आज दिनांक 6 नवंबर 2019 को गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गोद लिए हुए स्लम एरिया पुलिस लाइन में जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया।किसी भूखे को खाना खिलाना बड़ी नेमत का काम है, खासकर गेवाल बिगहा पुलिस लाइन के स्लम एरिया में हर रात बहुत से लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। इन लोगों में से कई लोगों का भूख मिटाने के लिए गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी कोशिश कर रहे हैं। एनएसएस के स्वयंसेवक केवल जरूरतमंदों को खाना नहीं बल्कि बच्चों को पढ़ने के लिए किताबों का भी इंतजाम करते हैं। हाल में ही एनएसएस के स्वयंसेवक गोद लिए हुये पुलिस लाइन स्लम एरिया में कपड़े एवम पठन पाठन की सामग्री वितरण किये थे और निरंतर यहाँ आकर लोगों की हर तरह से मदद भी करते हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे गया कॉलेज गया एनएसएस के ग्रुप लीडर विशाल राज ने बतलाया कि हम और आप बाहर घूमने जाते हैं, खाते हैं, पीते हैं और मस्ती करते हैं। क्या हमारी नजर कभी ऐसे बच्चों पर पड़ी है जो कि स्लम इलाके में रहते हैं। जिनकी सारी जिंदगी अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में ही निकल जाती है। जिंदगी की इस जद्दोजहद में ये लोग दो वक्त का खाना भी ठीक से नहीं जुटा पाते हैं। इसलिये हम सभी स्वयंसेवक हफ्ते में 2 दिन इन बच्चों को खाना खिलायेंगे और पुनित कार्य मे अपना योगदान देंगे। साथ ही साथ विशाल राज ने कहा कि जरूरी नहीं है कि भगवान आपकी पूजा से ही प्रसन्न होंगे। आप किसी का अच्छा सोचेंगे, किसी का भला करोगे, उनकी सहायता करना ही मैं भक्ति समझता हूं। लोग मंदिरों में पैसा व खाने का सामान चढ़ाते हैं। उनको भगवान खाने नहीं आते उसका मंदिरों के लोग ही प्रयोग करते हैं। वही खाना और पैसा अगर गरीबों को दिया जाए तो भगवान खुश होंगे आपको भी बहुत अच्छा लगेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज,मनीष,शिवांग कुमार,सूरज,तेजस्व,विदुषी,नैंसी सिन्हा, सुभागनी, शेजल,कुसुम,मानशी,ज्योति,हिमांशी ने अपना अहम योगदान दिया।
विशाल राज
एनएसएस,ग्रुप लीडर
गया कॉलेज गया