अखिल भारतीय मौहरी वैश्य समाज के द्वारा दो दिवसीय शताब्दी महाधिवेशन का हुआ शुभारंभ।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के गाँधी मैदान में शताब्दी महाधिवेसन अखील भारतीय माहूरी वैश्य गया ने एक रचा इतिहास, सबसे पहले झंडा रोहन एवं दीपप्रज्वलन कर दो दिवसीय का शुभारंभ किया गया। महाधिवेसन का पहला दिन शुभारंभ मंच पर मौजूद मौहरी मण्डल तथा विशिष्ट लोगो को पुष्प गुच्छ एवं साल देकर किया गया स्वागत मौहरी मण्डल के महासचिव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद जी का गया स्वागत मौहरी मण्डल के मीडिया प्रभारी अमरनाथ सेठ के द्वारा बिनोद कुमार भदानी जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया,मौहरी मण्डल के उपाध्यक्ष शालिनी वैश्य कियार एवं अनिल कुमार वैश्य कियार महासचिवश्याम सुन्दर कुटियार, *कोषाध्यक्ष प्रमोद भदानी जी* का किया गया स्वागत।महौरी मण्डल के संरक्षक डॉ उमानाथ भदानी जी का स्वागत गया मंडल के विवेक सेठ द्वारा किया गया, स्वागत धर्मेंद्र जी वार्ड पार्षद२१ के द्वारा गिरिडीह मौहरी मण्डल के सचिव सुबोध प्रकाश जी का पुष्प गुलदस्ता एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया ।मंच का संचालन आलोक नन्दन जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मौहरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद ने की संरक्षक डॉ उमानाथ भदानी सह संरक्षक सरयू प्रसाद महासचिव श्याम सुंदर कुटियार उपाध्यक्ष शालिनी वैश्य कियार एवम अनिल कुमार वैश्य कियार का जोरदार स्वागत एवं साधुवाद हुआ ऋषभ कस्यप माहूरी समाज का उभरता हुआ चेहरा मॉडल के दुनिया में धमाका मचाया मिस्टर इंडिया और मिस्टर उत्तर प्रदेश का भव्य स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। संध्या में समाज की गौरब गिरिडीह कबीर आश्रम से गुरु माँ का प्रवचन ने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर एक से एक कार्यक्रम का की प्रस्तुति दी गई जिसमें बच्चों का कार्यक्रम ने सभी का मन जीत लिया महामण्डल मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह प्रोग्राम हमारे समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए साबित होगा यह महाधिवेसन अखील भारतीये माहूरी वैश्य महामण्डल के निर्त्तित्व एवम गया माहूरी वैश्य मण्डल और गया माहूरी वैश्य नवयुवक समिति एवं गया माहूरी वैश्य महिला समिति द्वारा किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.