- Advertisement -

- Advertisement -

गेवाल बिगहा पुलिस लाइन स्थित सिंघरा स्थान सरोवर में नाजरथ स्कूल के द्वारा वृक्षारोपण {विशाल राज)

0

गया:-आज दिनांक:- 09-11-2019 को गेवाल बिगहा पुलिस लाइन स्थित सिंघरा स्थान सरोवर में नाजरथ स्कूल के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुरुआत वार्ड पार्षद 33 के पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने पौधारोपण कर किया इन्होंने पौधारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी की सुंदरता हरियाली से है व पेड़-पौधों से ही मानव जाति का अस्तित्व है। इसलिए पेड़-पौधों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते है। वार्ड 33 का सिंघरा स्थान डैम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है एवं यहां एक पर्यटक स्थल के रूप में आने वाले समय में जाना जा सकता है पर जरूरत है सरकार को इसे समझने में यहां के निवासी हर तरह से संपूर्ण प्रयास कर रहे हैं सरोवर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए। एनएसएस स्वयंसेवकों और मोहल्ले वासी के द्वारा भी यहां पौधारोपण किया गया जो कि सराहनीय है यहां के लोग सरोवर के सेवा में तत्पर रहते हैं क्योंकि स्थानीय लोगों की सहायता से ही सिंघरा स्थान डैम एक पर्यटक स्थल बन सकता है। आज वृक्षारोपण के द्वारा यह संदेश दिया गया कि हम निरंतर सरोवर की सुंदरता के लिए प्रयत्न करते रहेंगे और वृक्षारोपण करने से अनेक प्रकार की जानलेवा रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी पेड़-पौधों के संरक्षण की अति आवश्यकता है। पेड़ जीवन का आधार होते हैं। इस अवसर पर नाजरथ स्कूल के शिक्षक एवम बच्चे, वार्ड पार्षद 33 के ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी सूरज सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर विशाल राज,छोटू यादव,मनीष सिंह,शशि कुमार ने वृक्षारोपण कर अपना अहम योगदान दिया है और साथ ही साथ कहा कि हम सिर्फ वृक्षारोपण कर बैठेंगे नहीं बल्कि हर एक पौधे का सेवा भी करेंगे और निरंतर आकर पौधे का देखभाल करेंगे।

विशाल राज
ग्रुप लीडर
गया कॉलेज गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.