8 नवंबर 2019 को बिहार सरकार के लोकप्रिय मननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को गया – पटना मुख्य मार्ग के जर्जर स्थिति के विषय में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव ने अवगत करवाया।
श्री यादव ने माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करवाते कहा है कि गया विश्व के मानचित्र पर एक अलग स्थान रखता है और बोधगया वर्ल्ड हेरिटेज स्थान है एवं बिहार का प्रमुख पर्यटन केंद्र है, और यहां से आए दिन देश – विदेश के पर्यटन बिहार सरकार द्वारा जिर्णोद्धार किए गए कई पर्यटन केंद्रों पर भ्रमण के लिए आते हैं इसी क्रम में पर्यटक बोधगया, गया एवं गया पटना के मुख्य मार्ग से होते हुए अन्य पर्यटन केंद्रों पर भी जाते हैं एवं गया जिले से पटना तक के सभी गांव और शहरी क्षेत्रों के निवासियों को आए दिन गया – पटना एवं पटना – गया आना – जाना लगा रहता है। बिहार की राजधानी पटना बिहार का केंद्र है और वर्तमान समय में गया पटना 4-लेन का काम अधूरा पड़ा है जिससे कि देश-विदेश के पर्यटक को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है एवं उनके मन में बिहार की छवि बिगड़ रही है, इसके साथ ही आए दिन उस सड़क पर गया-पटना सड़क पर राज्य के अन्य जिलों से गया – पटना आने वाले यात्रियों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कि उनके मन में सरकार के प्रति अविश्वास का भाव उत्पन्न हो रहा है जिसे श्री यादव ने स्वयं भी अनुभव किया हैं ,श्री यादव ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जब तक 4-लेन का काम शुरू न हो य पूर्ण ना हो तब तक उसे मरम्मत कर दिया जाए, जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने तत्परता से जन भावना और सरकार के संकल्प के अनुरूप बिहार सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को और इस संदर्भ की जानकारी के लिए एक प्रति श्री यादव को भेजा और विभाग के प्रधान सचिव को अग्रसारित किया है ।
इस कार्य के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का गया – पटना जिला वासियों की तरफ से श्री यादव ने आभार व्यक्त किया है एवं पटना के मुख्य सड़क से आने – जाने वाले यात्रियों को धैर्य रखने का आग्रह करते हुए विश्वास दिलाया हैं की इस सड़क का कार्य यथाशीघ्र शुरू होगा और इस मार्ग पर यातायात करने वाले देश – विदेश एवं राज्य के सभी यात्रियों को एवं पर्यटकों के भावना का सम्मान माननीय मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान ले कर किया हैं, सरकार के संकल्प के अनुरूप बिहार सरकार काम करेगी और राज्य के किसी कोने से पटना तक आने में 5 घंटे से कम की समय लगे इस पर काम हो रहा हैं और यात्रियों को किसी प्रकार का असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा हैं जो असुविधा हुआ हैं उसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा और जल्दी गाड़ियां सड़कों पर अपनी रफ्तार से दौड़ने लगेगी ।
पूर्व में भी गया जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की खराब आपूर्ति को भी श्री यादव ने गंभीरता से लिया था और इसकी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को दिया और 24 घंटो में विभाग के प्रधानसचिव से लेकर अन्य अधिकारियों से लग कर माननीय मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश अनुसार ठीक करवाया था और अपने व्यक्तिगत प्रयास से श्री यादव ने गया जिले के बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए कई करोड़ राज्य सरकार से गया जिला को दिलवाया था एवं जनता के समस्या के निराकरण के लिए कई केंद्र बनवाये । जिसका लाभ आज गया वाशियों को ही रहा हैं ।
सदा आपका
चन्दन कुमार यादव
प्रदेश प्रवक्ता
जनता दल यूनाइटेड (नगर निकाय)