- Advertisement -

- Advertisement -

अब्दुल कलाम की जंयती शिक्षा दिवस में मनाई गई। रिपोर्ट गया धीरज,वसिम

0

अब्दुल कलाम की जंयती शिक्षा दिवस में मनाई गई।
रिपोर्ट गया धीरज,वसिम
बेलागंज के आजाद प्लस-टू हाईस्कूल स्कूल में सोमवार को देश के प्रथम शिक्षामंत्री अबुल कलाम आजाद की जयंती’शिक्षा दिवस”के रूप में मनाई गई।इस जयंती समारोह में स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य एस. नेयाजउध्दिन सहित तमाम शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर पुष्पाजंली करके उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित की।वक्ताओं ने भारतरत्न अबुल कलाम आजाद व्दारा देश और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए उन्हें भारत का सच्चा सपूत बताया।इस कार्यक्रम में तमाम शिक्षक और छात्र-छात्राएं, शिक्षकेतरकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.