- Advertisement -

- Advertisement -

माहुरी समाज को शैक्षणिक रुप से मजबूत बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न

0

माहुरी समाज को शैक्षणिक रुप से मजबूत बनाने के संकल्प के साथ सम्पन्न।

गया मे अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल का शताब्दी अधिवेशन संपन्न हो गया। इसमे समाज मे जितनी भी कुरीतियो को जड से खत्म और शिक्षा पर एवं समाज के एकजुटता पर बल दिया गया। माँ मथुरासिनी जी के पूजा आरती से पुनः शताब्दी अदिवेशन का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया और दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार सह नगर विधायक को महामण्डल के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी जी के द्वारा वुखे देकर मंत्री जो को समानित किया गया वही शताब्दी महाधिवेशन के मुख्य संयोजक आलोक नंदन जी ने सौल देकर उन्हें सम्मानित किए।शिवहर से चलकर आई सांसद रमा देवी को माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति के अध्यक्ष सुषमा वैश्कियार के द्वारा वुखे देकर सम्मानित किया गया वही महामण्डल के उपाध्यक्ष शालिनी वैश्कियार जी के द्वारा उन्हें सौल देकर समानित किये गए।श्रवण कुमार कैबिनेट मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार जी को माहुरी वैश्य मंडल के सचिव संजीव कुमार पवनचौदह जी के द्वारा वुखे देकर वही महामण्डल के अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद जी के द्वारा उन्हें सौल देकर सम्मानित किया गया।गया सांसद विजय मांझी के द्वारा चुनु जी व उत्तम लोहानी जी के द्वारा उन्हें वुखे देकर सम्मानित किया गया वही माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति के अध्यक्ष संतोष बरहपुरिया जी के द्वारा उन्हें सौल देकर उन्हें सम्मानित किया गया एव उसके बाद मंच पर पुनः समाज महिलाओं एव बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ततपशचात जो भी महाधिवेशन कार्यक्रम के में अपनी बड़ी सहयोगिता दिखाए महामण्डल द्वारा समप्रित को एक एक कर के उन सभी सहयोगियों को मोमेंटो व सौल देकर सभी डोनर सहयोगियों को सम्मानित किया गया इस अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामण्डल के अदिवेशन में 114 माहुरी वैश्य मंडलो ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में महामण्डल के तरफ से उपाध्यक्ष शालिनी वैश्कियार, उपसचिव अनिल वैश्कियार *कोषाध्यक्ष सह चैम्बर आफ कोम्रस के महासचिव प्रमोद कुमार भदानी* महासचिव श्याम सुंदर कुटरियार अध्यक्ष कपिल देव राम और माहुरी वैश्य मंडल
गाधी मैदान मे माहुरी वैश्य मण्डल द्वारा अधिवेशन के दौरान मंच पर।शालिनी वैश्यकियार ने कहा की राजधानी पटना में मां माथुरासिनी की मंदिर और माहुरी धर्मशाला के लिए की मांग और बताई की माहुरी समाज उनका हमेशा रिढी रहेगा।शिवहर से गया चलकर आई रमा देवी ने सबसे पहले माथुरासिनी माता की जयकारा लगवा गया इस महाअविधेशन मे,राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव बाबू के बारे में कहीं 73 वर्ष के उम्र में भी अपने समाज को एकजुट बनाने में तात्परहै।माहुरी अधिवेशन में मौजूद महामंडल के पदाधिकारी तथा मीडिया बन्धु तथा अन्य अधिवेशन मैदान में चल फिर रहे लोगों को हार्दिक अभिनन्दन किया और नारी सशक्तिकरण पर अपनी बात रखीं एव बिहार एव भारत के राजनीति में माहुरी समाज को आने के बारे में कहीं पिछड़े वर्ग में एकजुटता बनानी होगी और आप अपने आप को कमजोर न समझे हर व्यक्ति की चाह होती है कि अपने समाज के लोग भी राजनीति में हो। समापन माहुरी समाज के अधिवेशन में बोलें की आपकी राजनीति में हक़ की लड़ाई में बिहार सरकार के मंत्री सह नगर विधायक डा प्रेम कुमार आपके साथ हैं ‘ज्ञान के लिए पढो ध्यान के लिए लड़ो’ सरकार को टैक्स देने के सबसे पहले नंम्बर मामले में सरकारी खजाने को भरने में गया में माहुरी वैश्य समाज का अहम योगदान है विधायक कोटे से शिक्षा क्षेत्र में एक लाख रुपया अनुदान करने की घोषणा की समापन समारोह मे, मुझे विधायक से लेकर मंत्री बनाने गया के लोगों के साथ इस माहुरी वैश्य समाज का अहम योगदान है भविष्य में माहुरी वैश्य मण्डल को राजनीति में आने में कोई आपको रोकेगा नहीं ये भाई बेटा प्रेम कुमार हमेशा साथ है आपका समाज आगे बढ़े हर क्षेत्र में यही कामना करता हूँ आश्वासन देते हुए कहा कि आपके जरूरत पड़ने पर हमें याद करें साथ हूँ बिहार सरकार के मंत्री और गया सांसद विजय मांझी ने संबोधीत करते हुए गौर दिलाते हुए कहा कि शिक्षा,व्यापार के क्षेत्र में तो आगे है पर राजनीति क्षेत्र में जागरूकता ज़रा भी नहीं है हमारी हालात दलित महादलित से भी खराब है,आपको बता दें माहुरी समाज मे राजनीति में बढ़ चढ़ कर आगे नही आ पाते उस पर समाज को नजर डालने की जरूरत है और कहा कि मैंने शपथ लिया है पहले अपने समाज को एक जुट करेंगे फिर पूरे वैश्य समाज को एक कर अपने राजनीति हक के लिए वैश्य समाज का झंडा लेकर सड़क पर उतरेंगे.।वही बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की माहुरी समाज मेहनती काम करने वाला समाज है

Leave A Reply

Your email address will not be published.