*हनुमान भक्त ने कहा कि दिपक जलावें।*
धीरज गुप्ता और राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
गया शहर के जीबी रोड स्थित राम भक्त हनुमान जी के मंदिर में राम भक्तों के द्वारा महाआरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया सभी राम भक्तों ने कहा कि हम सबके अराध्य प्रभू श्री राम का भगवान टाट से वनवास खत्म हुआ इस ऐतिहासिक फैसले देने वाले सुप्रीम कोर्ट एवम इस केस के लड़ने वाले वकीलों और तमाम हिन्दू समाज हिन्दू जागरण मंच समस्त देश वाशियों को बधाई देता है इसी के खुशीमौके पर अपने घरों में घी का दीपक जलावे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.