- Advertisement -

- Advertisement -

ज़िलाधिकारी ने हेलमेट पहनाकर किया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ।*

0

*ज़िलाधिकारी ने हेलमेट पहनाकर किया जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ।*
*गांधी चौक का किया जाएगा सुंदरीकरण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में आज बोधगया में बीटीएमसी के पास तथा मगध विश्वविद्यालय पुलिस कैंपस में
रोटरी क्लब बोधगया और आमदा ASSOCIATION OF MEDICAL DOCTOR ASIA जापान की ओर से रोडसेफ्टी के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे रोटरीक्लब बोधगया और आमदा जापान ने 100 लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया। *कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनाकर किया गया।* इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक मूवमेंट की शुरुआत है और यहां उपस्थित भीड़ बता रही है कि अब लोग सड़क सुरक्षा रोड सेफ्टी के प्रति कितने जागरूक हो रहे हैं और हेलमेट पहनने के लिए अब होड़ लगेगी।इस अवसर पर पूर्व डीजीपी श्री एस के भारद्वाज, अंचलाधिकारी शिव शंकर सिंह, आमदा जापान के चेयरमैन डॉ0 सुगनामी, सचिव टॉमाको, वेदा जी,
डॉ ए एन तेतरवे, देवेंद्र पाठक,आनंद विक्रम,राजेश कुमार राजू,सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के विवेक कुमार कल्याण, समदर्शी प्रसाद समदर्शी,राजेश कुमार, कमलेश कुमार, अश्वनी कुमार, सिदार्थ सुमन,दिलीप मिश्रा, रोटरी ए जी के राजू अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इसके उपरांत जिलाधिकारी महाबोधि मंदिर परिसर और गांधी चौक का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया हैगांधी चौक के भ्रमण के दौरान उन्होंने गांधी चौक पर लगे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास गोलनुमा घेरे को सुंदर बनाने के लिए उसके स्थान पर स्टील का ग्रिल लगाने का निर्देश बीटीएमसी के केयरटेकर भंते दीनानाथ को दिया गया साथ ही इस स्थल को सौंदर्यीकरण करने के लिए यहां फाउंटेन लगाने का भी निर्देश दिया गया है बीटीएमसी के अभियंता पिंटू दिनकर को इसके लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.