- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने की 20 मामलों की सुनवाई की एवं टिकारी लोक शिकायत अधिकारी से 20 साल के टेडर बही की मांग की*

0

*जिलाधिकारी ने की 20 मामलों की सुनवाई की एवं टिकारी लोक शिकायत अधिकारी से 20 साल के टेडर बही की मांग की*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा कुल 20 मामलों में सुनवाई की गई, जिनमें कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया।ग्राम बेल्हरिया टेकारी के अपीलार्थी नरेश साह के रंगदारी कर मकान कब्जा करने के मामले के सुनवाई में उपस्थित अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि से जिलाधिकारी ने पूछा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कैसे हुआ,उपस्थित कर्मी ने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया जिस पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी टिकारी को आर एस खतियान,सीएस खतियान लेकर स्वयं उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत टिकारी के दोषमुक्त करने के मामले में उपस्थित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने नगर पंचायत टिकारी से पिछले 20 साल में हुए टेंडर या नन टेंडर द्वारा वसूली का रेकड़ बही की मांग की गई हैशिकारगंज ग्राम टिकारी के अपीलार्थी राम नंदन प्रसाद के टावर अतिक्रमण करने के मामले में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी टिकारी से एनओसी निर्गत किया किया गया है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त किया है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा मोबाइल टावर के संबंध में निर्गत एनओसी उपस्थापित नहीं किया गया है उसके बदले में 2018 में नवीकरण का शुल्क जमा किया गया है और उन्होंने बिहार संचार नियमावली के अंतर्गत उपर्युक्त प्रावधानों को पालन करते हुए नगर पंचायत को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में मोबाइल टावर की जांच एवं उनके प्रावधानों के नियम का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे।नदियांमा ग्राम गुरुवा के अपीलार्थी कृष्णा चौधरी के बिजली कनेक्शन एवं मीटर के मामले में सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल शेरघाटी द्वारा बताया गया कि इनके बिजली बिल में सुधार किया जा चुका है उन्होंने बताया कि फरवरी 2017 में विद्युत कनेक्शन लिया गया था जूनियर इंजीनियर द्वारा सही ढंग से मीटर रीडिंग नहीं किए जाने के कारण इनका विपत्र काफी अधिक आया था जूनियर इंजीनियर को लापरवाही से कार्य करने के संबंध में विभाग द्वारा जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया जा चुका है साथ ही अपीलार्थी पर देर होने के कारण विपत्र का ब्याज माफ किया गया है ग्राम गंगाहार हरदिया फतेहपुर के अपीलार्थी महेश यादव के सचिव चुनाव के मामले में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर से 10 दिनों के अंदर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।ग्राम धर्मपुर वजीरगंज के अपीलार्थी जैसवर प्रसाद के निर्माण किए जा रहे नाली को मापी कराने के मामले में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी वजीरगंज को 15 दिनों के अंदर शेष बचे हुए प्लॉट को मापी कराकर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है ग्राम बरही टोला वजीरगंज के अपीलार्थी धर्मेंद्र कुमार की विद्यालय की ज़मीन अतिक्रमण मुक्त कराने के मामले में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी विद्यालय की जमीन को बाउंड्री वाल कराने का निर्देश दिया गया है और कहा कि सरकारी विद्यालय की जमीन की देखरेख उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वयं करेंगे।अपीलार्थी उग्र नाथ उपाध्याय, किशोरी मोहन कॉन्प्लेक्स गया के सरकारी जमीन अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी नगर को सख्त निर्देश दिया कि जेल प्रेस की जमीन और रोडसाइड की जमीन पर सरयू प्रसाद द्वारा जो अतिक्रमण किया जा रहा है उसे आज ही जमीन की मापी कराते हुए खाली कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.