दिनांक 14 नवंबर 2019 को 130 वां बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गोद लिये हुये गेवाल बिगहा स्लम एरिया के गरीब बच्चों जो की शहीद आरक्षी मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं उनके बीच मिठाई,चॉक्लेट और फल आदि बांटकर 130 वां बाल दिवस मनाया। इसके साथ ही इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वह भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर देश का नाम रौशन करें। इस बार भी एनएसएस के स्वयंसेवक मां-बाप से मिले पैसों से खुद पे खर्च ना करके इन पैसों से मिठाइयां,फल व चॉक्लेट खरीदकर पुलिस लाइन के सरकारी स्कूल में बांटा। गया कॉलेज गया एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज ने एक टीम बनाया है जिसमे 25 स्वयंसेवक और 20 स्वयंसेविका हैं पिछले साल से ही यह टीम ऐसा करते आ रहे हैं। स्वयंसेवकों का यह कार्य वास्तव में सराहनीय है और अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी। स्वयंसेवक कहते हैं कि एमयू के समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय सर ने हम सभी को इस रास्ते पे चलने को प्रेरित किये हैं। हम सभी एक दूसरे के सहयोग से पैसे जमा करते हैं और इन पैसों से बाजार में जाकर मिठाई व कपड़े खरीदे और सीधा गेवाल बिगहा पुलिस लाइन स्कूल में पहुंच गए। यहां छोटे-छोटे बच्चों के बीच अपने साथ लाई मिठाई व फल इन गरीब बच्चों में बांट दिए। इस कार्य का नेतृत्व कर रहे एनएसएस ग्रुप लीडर विशाल राज का कहना है कि उन्हें गरीब बच्चों के साथ खुशियां बांट कर मन की शांति मिलती है जबकि अगर वे इन पैसों का अन्य चीजों में खत्म कर देते तो उन्हें इतनी खुशी नहीं मिलती। हम हर त्यौहार इन गरीब बच्चों के बीच आकर मनाते हैं और हमारी सोच है कि हम सब को जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए और समाज हित के लिए हमेशा कार्य करना चाहिए क्योंकि हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा। समन्वयक डॉ राय का कहना है कि उन्होंने शुरू से ही स्वयंसेवकों में समाजसेवा के संस्कार डाले और अब ये संस्कार पिछले कई साल से प्रफुल्लित हो रहे हैं। इस अवसर पर एमयू एनएसएस ग्रुप लीडर सूरज सिंह, कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे गया कॉलेज गया ग्रुप लीडर विशाल राज, श्रुति त्रिपाठी,विदुषी कुमारी,मनीष सिंह, शशि कुमार,तेजस्व कुमार,नैंसी सिन्हा, कुसुम कुमारी,चंचल कुमारी,पीयूष राज,शिवांग अवस्थी ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बतलाया और उनके बीच मिठाइयां और फल का वितरण किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.