गुरुआ छात्र राजद का चुनाव सम्पन हुआ
युवा पत्रकार-अनिल कुमार यादव
गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड के छात्र राजद के चुनाव गया गाँधी मैदान में जिला छात्र राजद अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सम्पन हुआ जिसमे गुरुआ प्रखण्ड छात्र अध्यक्ष भोला यादव को बनाया गया ,और उपाध्यक्ष संजीत यादव ,सचिव मनोज यादव को बनाया गया ,जिसमे गुरुआ प्रखण्ड झेत्र के श्री राम बिगहा गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता बिपिन कुमार यादव ने सभी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ,कड़ी मेहनती और सच्ची निष्ठा से गुरुआ छात्र राजद के कमान संभालने का काम करेंगे।