- Advertisement -

- Advertisement -

पटवा बुनकर समाज के द्वारा 37 वा स्थापना दिवस नगर निगम गया सह 54 वा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन।*

0

*पटवा बुनकर समाज के द्वारा 37 वा स्थापना दिवस नगर निगम गया सह 54 वा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस समारोह का आयोजन।*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया के सिता कुंड परिसर में राष्ट्रीय 54 वा पत्रकार दिवस के अवसर पर पटवा बुनकर समाज शहर के द्वारा पत्रकार को समरस्ता भोज सह सम्मान समारोह पटवा बुनकर समाज के द्वारा आयोजन किया गया है इसमें मुख्य अतिथि गया सांसद विजय कुमार मांझी व वजीरगंज पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह थे गया सांसद व वजीरगंज पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह के द्वारा पत्रकारिता दिवस पर केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया।गया शहर के सभी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार एकत्रित हुए और गया सांसद विजय मांझी पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 54 वा राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के सभी सम्मानित पत्रकार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस का हार्दिक शुभकामना देते हैं और इनके ही समाज का कल्याण में अहम भूमिका होती है यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाते हैं इसके साथ ही बुनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पटवा ने कहा कि आज राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस व गया नगर निगम भी 37 वां स्थापना दिवस है आज शर्मा भोज सम्मान समारोह का आयोजन पटवा बुनकर समाज के द्वारा किया गया है आज पत्रकारों को सम्मानित करने का गौरव दिन मुझे प्राप्त हुआ हैइस अवसर पर वजीरगंज के पूर्व विधायक, सांसद प्रतिनिधि रवि जी,समाज सेवी हरि पसन्ना, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा,जदयू जिलाध्यक्ष ऐलेक्जेनडर का, पूर्व पार्षद लालजी पार्षद, वार्ड पार्षद संतोष सिंह, वार्ड पार्षद 14 मो सईद , और गण्मानय व्ययक्ती मोजुद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.