*राष्ट्रीय प्रेस दिवस का हुआ आयोजन*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में राष्ट्रीय प्रेस दिवस, 2019 के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के निदेशानुसार वरिष्ठ पत्रकार नॉलेश वर्थवाल की अध्यक्षता में *राष्ट्रीय प्रेस दिवस* का आयोजन किया गया है सर्वप्रथम जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, उप निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार एवं फोटोजर्नलिस्ट श्याम भंडारी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है इस अवसर पर सभी पत्रकारों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और इसे चौथा स्तंभ कहा जाता है कभी किसी ने नहीं सोचा था कि मीडिया का इतना महत्त्व बढ़ जाएगा और आज मीडिया के बिना प्रशासन नहीं चल सकता है उन्होंने कहा कि यह देश कई फेज से गुजरा है पुराने समय में नेशनल मीडिया का महत्व था इमरजेंसी के समय मीडिया का महत्व राज्य में देखा गया है इसने देश के शासन प्रणाली को प्रभावित किया है जे०पी० मूवमेंट के समय मीडिया ने उसे नेशनल मूवमेंट बना दिया है इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया जिसके कारण हम विश्व से जुड़ गये है उस दौर में संवाददाताओं को रिकॉर्डिंग कर कैसेट के माध्यम से न्यूज़ भेजना पड़ता था इंटरनेट के आ जाने से अब ऐप्प के माध्यम से तत्काल न्यूज़ भेजा जा रहा है और इस रेस में संवाददाताओं को 24 घंटे अपने आप को तैयार रखना पड़ता है इसके अतिरिक्त विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए उसके सामने एक चुनौती है उन्होंने कहा कि ऐसा भी देखा गया है कि कुछ चैनल सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में आधारहीन समाचार दे देते हैं जबकि आज के दौर में भी अनेक मीडिया हाउस हैं, जो अपनी विश्वसनीयता बनाए रखा है समय के साथ लोगों के बीच समाचार की भूख बढ़ी है आज सोशल मीडिया के माध्यम से यह पूरा भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार पर कमेंट भी प्राप्त होते हैं इस प्रकार लोगों का फिडबैक भी मिल जाता है कई देशों में मीडिया को पूरी छूट नहीं मिली हुई है जबकि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में मीडिया को पूरी तरह छूट मिली हुई है भारत में भी मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की छूट मिली हुई है आज लोगों तक मीडिया की पहुंच सबसे ज्यादा है अवधारणा बनाने में भी मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उन्होंने कहा कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है भारत में और आज जब एक मेधावी छात्रा ने जर्नलिस्ट बनने की इच्छा जाहिर की तो इससे मीडिया के महत्व का भी पता चलता है उन्हें सभी संवाददाताओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं की।नॉलेश बर्थवाल ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में मीडिया के इतिहास को व्यक्त किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मोहनलाल महतयोगी सहित अनेक प्रतिष्ठित पत्रकारों का जिक्र भी किया कि पहले पत्रकारिता कितना कठिन कार्य था लोग खुद समाचार संकलित करते थे, संपादित करते थे, मुद्रित करते थे, प्रकाशित करते थे और घर-घर जा कर बांटते भी थे आज के दौर में यह कार्य आसान हो गया है, लेकिन यह स्वतंत्र हाथों से निकलकर कॉर्पोरेट के हाथों में चला गया है लेकिन आज भी संवाददाता बीच का रास्ता निकाल कर अपना कार्य कर रही है वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट श्याम भंडारी ने पत्रकारों को यथार्थयीता से संवेदनशीलता को शामिल कर समाचार बनाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर ए०एन०आई० के जिला प्रतिनिधि सूर्य प्रताप सिंह, न्यूज़ 18 के श्री अरुण कुमार चौरसिया, दैनिक जागरण के नीरज कुमार औऱ सौराष्ट्र भारत के शिवशंकर सिंह ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक,जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर ज़िले के सभी पत्रकार विमेलण्दु चैतन्य,निरज दैनिक जागरण, शिवशंकर जी,निरज प्रभात खबर,प्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी,सुफी,मनोज,प्रविन ओझा,सदात अनवर, राकेश एव फैसल रहमानी,निकु,विपुल,श्याम किशोर,नितयम राज,विवेक कुमार, जन सम्पर्क के विकुल कुमार एवं इरशाद बदर उपस्तिथ थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.