- Advertisement -

- Advertisement -

वात्सली निर्भया शक्ति एवं एच एफ डी सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह।

0

वात्सली निर्भया शक्ति एवं एच एफ डी सी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान एवं पत्रकारिता सम्मान समारोह।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था वात्सली निर्भया शक्ति द्वारा मगर मेडिकल में आज सारे गया के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में गया के सारे पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कैंप का उद्घाटन मगध मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के हेड डा गुप्ता,सत्वती गुप्ता,शाडिल्य एव नारायण मिश्रा पत्रकार के द्वारा किया गया।इस शिविर को आयोजित करने में एचडीएफसी बैंक मैं कार्यरत अभिमन्यु जी ने सारे रक्त दाताओं को भेंट के रूप मे व सभी को बढ़ावा देने के लिए लंच बॉक्स और वाटर बोतल प्रदान किया गया।इस शिविर में नारायण शांडिल्य,विदुषी गुप्ता, अदिति गुप्ता,अंजलि,इसके अलावा अन्य कई अन्य कई स्वैच्छिक रूप से अपना रक्तदान किया है संस्था की संस्थापिका सत्यवती कुमारी गुप्ता ने रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने-अपने इलाके में सभी लोग यदि लोगों को जागरूक करें तो रक्त से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी शिविर के दौरान युवा शक्ति के वॉलिंटियर्स रक्तदाता ने बढ़-चढ़कर एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.