- Advertisement -

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने दिवंगजनों को बांटे सहाय्य उपकरण*

0

*जिलाधिकारी ने दिवंगजनों को बांटे सहाय्य उपकरण*
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी गया के प्रांगण में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची द्वारा आयोजित निःशुल्क कृत्रिम हाथ एवं पैर प्रत्यारोपण जांच शिविर में कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं बैसाखी का वितरण जिलाधिकारी सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अभिषेक सिंह के कर कमलों से किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,डॉ यू0एस0 भदानी,सचिव रेड क्रॉस डॉ डी0के0 सहाय, निदेशक आई आई एम श्रीमती सहाय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम उन दिव्यांगजनों के लिए किया गया है जिसका निबंधन पिछले महीने 20 अक्टूबर 2019 को किया गया था उन सभी को आज लाभान्वित किया जा रहा है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार रखने की सलाह दी साथ ही इस तरह के कार्यक्रम के लिए भविष्य में भी सभी दिव्यांगों को मदद करने की बात कही एवं रजिस्ट्रेशन के उपरांत उन सभी 278 दिव्यांगों के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी कैम्पस में कैंप लगाकर लायंस क्लब गया,लायंस क्लब रांची एवं महावीर विकलांग सहायता समिति संस्थान रांची के सौजन्य से को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, हियरिंग ऐड, एवं बैसाखी का वितरण किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, शकल्पना शर्मा, अनूप केडिया, डॉक्टर लोहानी एवं रेड क्रॉस के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.