बिल गिट्स ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट बिहार
पटना में बिहार दौरे पर पहुंचे बिल गेट्स ने रविवार को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बिल गेट्स ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी हैं और दुनिया के टॉप अमीर व्यक्तियों में से एक हैं मुलाकात के दौरान अगले पांच वर्षों तक परिवार नियोजन एवं टीकाकरण जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों पर साथ काम करने के तरीकों पर दोनों की चर्चा हुई है बिल गेट्स ने कहा कि हम सरकार के साथ अगले पांच वर्षों तक काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे कि जनस्वास्थ्य एवं विकास में उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की जा सके एवं बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि हम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ नजदीकी रूप से काम करना जारी रखेंगे ताकि स्वास्थ्य,पोषण और विकास के लक्ष्यों को हासिल कर सकें एवं हमें अपनी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत करने की जरूरत है ताकि हाशिये पर रहने वाले समुदायों को भी अच्छी और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवा मिल सके।इस बैठक के दौरान बिल गेट्स के साथ भारत में कार्यरत उनकी टीम के प्रमुख सदस्य मौजूद थे।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) आर के महाजन,सामाजिक कल्याण सचिव एस एम राजू, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार आदि उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.