- Advertisement -

- Advertisement -

महाराष्ट्र में सरकार क्यों नहीं? यह सवाल विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कि है।

0

महाराष्ट्र में सरकार क्यों नहीं? यह सवाल विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कि है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया बिहार
गया भाजपा के वरीय नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव हुए लगभग एक माह बितने को है लेकिन अभी तक सरकार गठन को लेकर केवल चर्चा हो रही है चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा,जनता ने पूरे भरोसे के साथ गठबंधन को बहुमत दिया।अब जब सरकार गठन का समय आया तो शिवसेना ने नये नये शर्तों के साथ सरकार गठन पर चर्चा शुरू की है दिल्ली विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल और कॉग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ा और सरकार एक साथ मिलकर बनाई,कुछ दिनों के बाद सरकार बिखर गई और पुनः चुनाव में अलग अलग चुनाव लड़ा परिणाम कॉग्रेस का खाता तक नहीं खुला है क्षारखंड के चुनाव अलग अलग विचार धारा वाले लोग अलग अलग चुनाव लड़ा और सरकार मधुकोड़ा के नेतृत्व में गठन किया है किसी कारण से सरकार गिर गई है जब क्षारखंड में चुनाव हुआ तो चुनाव परिणाम सबके सामने है,सरकार भाजपा की चल रही है कर्नाटक में भी अलग अलग चुनाव लड़ने वाले लोग सरकार गठन के लिए एक हो गए, जनादेश के अनादर कर सरकार बनाने वाले दल का हाल क्या है सभी को मालूम है अब महाराष्ट्र में चुनाव के बाद विपरीत प्रभाव वाले लोग सरकार गठन के लिए प्रयासरत हैं।जनता को गुमराह करने के लिए राज्यपाल से किसानों के मांग पत्र लेकर किसानों का हक मांग रहे हैं सरकार गठन कर किसानों की मांग को पूरा करने से कौन रोक रहा है आनेवाले समय में उपरोक्त राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी जनता अवश्य सबक सिखायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.