- Advertisement -

- Advertisement -

हमरा सदा ये प्रयास रहा हैं कि जनहित की बात बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी तक पहुंचाए और बिहार की सेवा में योगदान करें ― चन्दन कुमार यादव (प्रदेश प्रवक्ता) जदयू,बिहार

0

हमरा सदा ये प्रयास रहा हैं कि जनहित की बात बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी तक पहुंचाए और बिहार की सेवा में योगदान करें ― चन्दन कुमार यादव (प्रदेश प्रवक्ता) जदयू,बिहार


दिनांक 8 नवंबर 2019 को बिहार सरकार के लोकप्रिय मननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को गया – पटना मुख्य मार्ग के जर्जर स्थिति के विषय में चन्दन कुमार यादव ,प्रदेश प्रवक्ता बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय ने ध्यानाकर्षण करवाया था एवं कहा है कि गया विश्व के मानचित्र पर एक अलग स्थान रखता है और बोधगया वर्ल्ड हेरिटेज स्थान है एवं बिहार का प्रमुख पर्यटन केंद्र है, और यहां से आए दिन देश – विदेश के पर्यटन बिहार सरकार द्वारा जिर्णोद्धार किए गए कई पर्यटन केंद्रों पर भ्रमण के लिए आते हैं इसी क्रम में पर्यटक बोधगया, गया एवं गया पटना के मुख्य मार्ग से होते हुए अन्य पर्यटन केंद्रों पर भी जाते हैं एवं गया जिले से पटना तक के सभी गांव और शहरी क्षेत्रों के निवासियों को आए दिन गया – पटना एवं पटना – गया, आना – जाना लगा रहता है। बिहार की राजधानी पटना बिहार का केंद्र है और वर्तमान समय में गया पटना 4-लेन का काम अधूरा पड़ा है जिससे कि देश-विदेश के पर्यटक को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है एवं उनके मन में बिहार की छवि बिगड़ रही है, इसके साथ ही आए दिन उस सड़क पर गया-पटना सड़क पर राज्य के अन्य जिलों से गया – पटना आने वाले यात्रियों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कि उनके मन में सरकार के प्रति अविश्वास का भाव उत्पन्न हो रहा है जिसे यादव ने स्वयं भी अनुभव किया हैं ,यादव ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि जब तक 4-लेन का काम शुरू न हो य पूर्ण ना हो तब तक उसे मरम्मत कर दिया जाए, जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने तत्परता से सरकार के संकल्प के अनुरूप बिहार सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को और इस संदर्भ की जानकारी के लिए एक प्रति यादव को भेजा और विभाग के प्रधान सचिव को अग्रसारित किया था ।


जिसमे विगत दो-तीन दिनों से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया हैं और यथाशीघ्र ये कार्य गया से पटना तक पूरा कर लिया जाएगा।

मरमत कार्य गया जिले से होते बेलागंज विधानसभा तक पूरे हो हैं जो गया – पटना तक होना हैं ,कार्य शुरू होने की जानकारी होते ही गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं की जानकारी के लिए यादव स्वयं अपने टीम को ले कर रात्रि में 11 बजे जा कर मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए, मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी का गया – पटना के वाशियों के तरफ से यादव ने आभार व्यक्ति किया हैं एवं विश्वास दिलाया हैं कि यथाशीघ्र 4-लेन का कार्य पूरा होगा और सरकार के संकल्प के अनुरूप 5-घंटे में बिहार के किसी जिले से राजधानी का सफर सम्भव होगा।


यादव के टीम में प्रदेश महासचिव मो०शब्बीर अली,जदयू वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा,छात्र जदयू उपाध्यक्ष शशि चौधरी एवं अन्य जदयू के साथी समीक्षा करने गए थे।
सदा आपका
चन्दन कुमार यादव
प्रदेश प्रवक्ता
जनता दल यूनाइटेड (नगर निकाय)

Leave A Reply

Your email address will not be published.